गहलोत का बयान उनका अभिमान और दंभ दिखता है : पूनियां

By भाषा | Updated: October 4, 2021 00:03 IST2021-10-04T00:03:36+5:302021-10-04T00:03:36+5:30

Gehlot's statement shows his pride and conceit: Poonia | गहलोत का बयान उनका अभिमान और दंभ दिखता है : पूनियां

गहलोत का बयान उनका अभिमान और दंभ दिखता है : पूनियां

जयपुर, तीन अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार को दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे उनका अभिमान और दंभ दिखता है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को भरोसा जताया था कि उनके नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और अगली बार भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

पूनियां ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक बार कांग्रेस की 56 सीटें आई थी, फिर 21 सीटें आई और इस बार कांग्रेस की टेंपो लायक सवारी भी नहीं बचेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले ढाई साल में कांग्रेस की राजस्थान में जो दुर्गति हुई है... राज्य में कांग्रेस अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है... व्यवहार से और विचार से नकार दी गई है। इसलिये 2023 के बाद का भविष्य है कांग्रेस के लिए अंधकार मय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अशोक गहलोत के लिये कामना करूंगा कि वह 100 साल जीयें और स्वस्थ्य रहें.. वह ठीक ही कह रहे हैं कि वह स्वस्थ्य हो गये हैं, पर उनके रहते यह बात साबित हो गई कि कांग्रेस बीमार हो जायेगी। इसलिये हमारे लिये भी सुरक्षित है कि अशोक गहलोत नेता के रूप में रहें, चेहरा वह रहें तो हमें थोड़ा जोर कम आयेगा।’’

गहलोत ने शनिवार को प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा था, ‘‘निश्चिंत रहें, यह सरकार (कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार) पूरे पांच साल चलेगी और अगली बार भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार आएगी।’’

उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘यह सरकार पांच साल चलेगी ही नहीं चलेगी अगली बार सरकार फिर बनेगी। और धारीवाल को मैं वापस इसी मंत्रालय का मंत्री बनाउंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot's statement shows his pride and conceit: Poonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे