कैप्टन के इस्तीफे के बाद गहलोत अपनी कुर्सी को लेकर चिंतित : पूनियां

By भाषा | Updated: September 20, 2021 00:39 IST2021-09-20T00:39:01+5:302021-09-20T00:39:01+5:30

Gehlot worried about his chair after Captain's resignation: Poonia | कैप्टन के इस्तीफे के बाद गहलोत अपनी कुर्सी को लेकर चिंतित : पूनियां

कैप्टन के इस्तीफे के बाद गहलोत अपनी कुर्सी को लेकर चिंतित : पूनियां

जयपुर, 19 सितंबर भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने रविवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने भाग्य को लेकर चिंतित हैं।

पूनियां ने कहा, “पंजाब के घटनाक्रम से पता चलता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी पार्टी से मोहभंग हो गया है। कांग्रेस आखिरी सांसें गिन रही है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी कुर्सी की चिंता हो रही है।’’

पूनियां ने कहा कि क्या राजस्थान कैबिनेट में कभी फेरबदल होगा, यह अमिताभ बच्चन की 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक करोड़ रुपये का सवाल बन गया है।

उन्होंने कहा कि इसका न तो कोई जवाब है और न ही लोगों को इनाम मिलेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर पार्टी के भीतर लोकतंत्र की कमी का भी आरोप लगाया।

अपनी पार्टी के बारे में बात करते हुए, पूनियां ने कहा कि भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शीघ्र ही एक विचार-विमर्श सत्र आयोजित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot worried about his chair after Captain's resignation: Poonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे