गहलोत ने 'भारत बंद' को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:40 IST2020-12-07T18:40:39+5:302020-12-07T18:40:39+5:30

Gehlot holds a high-level meeting on 'Bharat Bandh' | गहलोत ने 'भारत बंद' को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की

गहलोत ने 'भारत बंद' को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की

जयपुर, सात दिसंबर किसान संगठनों के मंगलवार को प्रस्तावित 'भारत बंद' के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की और सभी वर्गों से इस दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कल के भारत बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसानों के समर्थन में आठ दिसंबर को होने जा रहे भारत बंद के दौरान सभी वर्गों से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।’’

गहलोत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन का पूरे देश में अच्छा संदेश गया है क्योंकि वे पिछले 12 दिन से बहुत ही शांतिपूर्ण एवं अहिंसक तरीके से संघर्ष कर रहे हैं और अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय के लिए प्रदेशभर में उचित सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot holds a high-level meeting on 'Bharat Bandh'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे