किसानों से किए वादों से मुकर रही है गहलोत सरकार : कैलाश चौधरी

By भाषा | Updated: February 20, 2021 20:22 IST2021-02-20T20:22:54+5:302021-02-20T20:22:54+5:30

Gehlot government is refusing to make promises to farmers: Kailash Chaudhary | किसानों से किए वादों से मुकर रही है गहलोत सरकार : कैलाश चौधरी

किसानों से किए वादों से मुकर रही है गहलोत सरकार : कैलाश चौधरी

जैसलमेर, 20 फरवरी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को राजस्थान सरकार पर किसानों से किए वादों से मुकरने को आरोप लगाया।

चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी कदम उठा रही है। वहीं राज्य की अशोक गहलोत सरकार किसानों के साथ किए गए अपने वादों से मुकर रही है और उन्हें गुमराह कर अन्नदाताओं के साथ छल कर रही है।’’

उन्होंने राज्य सरकार से इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में नहरों में पर्याप्त पानी देने की किसानों की मांग पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति करती है लेकिन जिले में आंदोलनरत किसानों की मांगों को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है।

जैसलमेर के जिले के दौरे पर आये चौधरी ने कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई में आमजन और कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot government is refusing to make promises to farmers: Kailash Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे