गहलोत ने केन्द्र से 15 अक्टूबर तक 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उरर्वक की मांग की
By भाषा | Updated: October 6, 2021 00:25 IST2021-10-06T00:25:58+5:302021-10-06T00:25:58+5:30

गहलोत ने केन्द्र से 15 अक्टूबर तक 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उरर्वक की मांग की
जयपुर, पांच अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसल की बुआई के लिये राज्य को 15 अक्टूबर तक 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने की केन्द्र से मांग की है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को इस वर्ष खरीफ के सीजन में भारत सरकार द्वारा 4.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग के बावजूद मात्र 3.07 लाख मीट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध करवाया गया।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य द्वारा अक्टूबर में 1.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग की गई, लेकिन भारत सरकार ने मात्र 67,890 मीट्रिक टन डीएपी ही आवंटित किया। इससे राज्य में डीएपी की कमी हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में इस वर्ष लगभग 50 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में चना और सरसों की बुआई होना अपेक्षित है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘मैंने आज माननीय प्रधानमंत्री जी को 15 अक्टूबर तक राज्य को 2.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिख कर अनुरोध किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।