गौहर खान और हर्षदीप कौर ने लगवाया कोविड का टीका

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:43 IST2021-05-28T22:43:58+5:302021-05-28T22:43:58+5:30

Gauhar Khan and Harshdeep Kaur got Kovid inoculation | गौहर खान और हर्षदीप कौर ने लगवाया कोविड का टीका

गौहर खान और हर्षदीप कौर ने लगवाया कोविड का टीका

मुंबई, 28 मई अभिनेत्री गौहर खान और गायिका हर्षदीप कौर ने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।

दोनों कलाकारों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ली। सैंतीस साल की अभिनेत्री ने सभी लोगों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों से टीका लगवाने का आग्रह किया।

गौहर ने अपने जैद दरबार के साथ टीकाकरण केन्द्र की एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “ कई लोग अभी भी टीका लगवाने का महत्व नहीं समझ रहे हैं। कृपया कोविन ऐप पर जाकर टीका लगवाने के लिए समय लें, विशेष रूप से अपने परिवार के बुजुर्गों के लिए।"

गौहर ने अस्पताल के कर्मचारियों की सराहना करते हुए उनके प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया।

इसके अलावा, मार्च में एक बालक को जन्म देने वालीं गायिका हर्षदीप कौर ने भी कोविड टीके की पहली खुराक ली और मातृत्व अवधि का सामना कर रहीं सभी महिलाओं से भी टीका लगवाने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gauhar Khan and Harshdeep Kaur got Kovid inoculation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे