8 करोड़ गरीब परिवारों की रसोई तक पहुंचाया गैस कनेक्शन, समय से पहले पूरा हुआ उज्ज्वला योजना का लक्ष्य
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 30, 2019 08:06 IST2019-08-30T08:06:16+5:302019-08-30T08:06:16+5:30
पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त तक महाराष्ट्र की 43.89 लाख से अधिक गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी किए गए. इनमें सबसे अधिक 3.02 लाख कनेक्शन अहमदनगर, 2.87 लाख यवतमाल, 2.38 लाख जलगांव, 2.23 लाख नासिक, 2.07 लाख नांदेड़ और 2.04 लाख बीड़ जिले में जारी किए हैं.

8 करोड़ गरीब परिवारों की रसोई तक पहुंचाया गैस कनेक्शन, समय से पहले पूरा हुआ उज्ज्वला योजना का लक्ष्य
हर गरीब की रसोई में गैस कनेक्शन के लिए शुरू की गई मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य समय से पहले ही हासिल कर लिया है. देशभर में आठ करोड़ गरीब परिवारों को योजना के तहत गैस के कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इसमें से 45 लाख महाराष्ट्र में दिए गए हैं.
पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त तक महाराष्ट्र की 43.89 लाख से अधिक गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी किए गए. इनमें सबसे अधिक 3.02 लाख कनेक्शन अहमदनगर, 2.87 लाख यवतमाल, 2.38 लाख जलगांव, 2.23 लाख नासिक, 2.07 लाख नांदेड़ और 2.04 लाख बीड़ जिले में जारी किए हैं.
अधिकारी ने बताया कि हालांकि इस योजना के तहत प्रदेश के आधार पर लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया था. देशभर में 8 करोड़ गरीब परिवारों की रसोई तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. सबसे अधिक कनेक्शन उत्तरप्रदेश (145.76 लाख), पश्चिम बंगाल (87.99 लाख), बिहार (85.27 लाख) और राजस्थान (63.05 लाख) में दिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार योजना को अंजाम देने के लिए देशभर में जिला स्तर पर 600 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई. इन्हें इस योजना की रीढ़ माना गया.
इन्होंने फील्ड अफसर की तरह काम किया और आवेदकों और गैस वितरकों के बीच कड़ी बने. इनके जरिए योजना को लागू कराने से लेकर विभिन्न पहलुओं से निगरानी का काम भी किया गया. मोदी सरकार के पहले शासनकाल में 1 मई 2016 को इस योजना को शुरू किया गया था.
उस समय इसके लिए 5 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया था जिसे बाद में बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया. इसके तहत हर बीपीएल परिवार को 1600 रुपए की आर्थिक सहायता से मुफ्त सिलेंडर और गैस चूल्हा दिया गया. केवल एलपीजी गैस रीफिल की कीमत पर कनेक्शन केवल गरीब परिवार की महिला के नाम पर दिया गया. प्रधान को उज्ज्वला योजना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे पसंदीदा योजनाओं में से एक उज्ज्वला योजना को कामयाब बनाने का श्रेय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जाता है.
तमाम अड़चनों के बावजूद समय से पहले उन्होंने इसे पूरा कर दिया. उन्होंने हाल ही में संसद में जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एक साल पुराने लगभग 86% लाभार्थियों ने दूसरा सिलेंडर खरीदा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सब्सिडी, पहल योजना के तहत सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है. भाजपा को चुनावी फायदा जानकारों की मानें तो 8 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचाने से भाजपा को चुनाव में फायदा मिलना तय है.
महाराष्ट्र के अतिरिक्त जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें झारखंड में 32.78 लाख, हरियाणा में 7.28 लाख कनेक्शन दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर में भी 11.94 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि वहां भी इस साल के अंत तक चुनावों की घोषणा हो सकती है. इसके बाद दिल्ली (0.76 लाख), गुजरात (28.79 लाख), बिहार (85.27 लाख), असम (34.42 लाख), मध्यप्रदेश (71.38), उत्तरप्रदेश (145 लाख) के चुनावों में भी योजना के लाभार्थी भाजपा के वोटबैंक में इजाफा कर सकते हैं.
उज्ज्वला के तहत जारी गैस कनेक्शन राज्य कनेक्शन महाराष्ट्र 4389880 ओडिशा 4718049 राजस्थान 6305175 मध्यप्रदेश 7138773 बिहार 8527283 पश्चिम बंगाल 8799593 उत्तरप्रदेश 14576558 अखिल भारतीय 79681650 महाराष्ट्र में उज्ज्वला गैस कनेक्शन जिला कनेक्शन अहमदनगर 302943 यवतमाल 287044 जलगांव 238796 नासिक 223316 नांदेड़ 207775 बीड़ 204344