गरीब रथ एक्सप्रेस: बम होने की सूचना पर 3 घंटे तक धौलपुर स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन, आगरा-मुरैना से बुलाए गए बम निरोधक दस्ते

By भाषा | Published: February 21, 2023 07:21 AM2023-02-21T07:21:08+5:302023-02-21T07:39:38+5:30

रेलवे सूत्रों की माने तो रेल प्रशासन को 139 नंबर पर सोमवार देर शाम हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने के बारे में सूचना मिली थी।

Garib Rath Express Train stopped 3 hours info about bomb disposal squad swans called from Agra-Morena Dholpur station | गरीब रथ एक्सप्रेस: बम होने की सूचना पर 3 घंटे तक धौलपुर स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन, आगरा-मुरैना से बुलाए गए बम निरोधक दस्ते

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसोमवार को हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर ट्रेन को धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-दो पर आपात स्थिति में रोका गया था।ऐसे में पूरी जांच की गई और करीब तीन घंटे बाद ट्रेन फिर से रवाना हुई है।

जयपुर: हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर सोमवार देर शाम हड़कंप मच गया। ट्रेन को आपात स्थिति में धौलपुर जंक्शन पर रोका गया और उच्च रेल प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा ट्रेन की गहनता से जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में बम की सूचना झूठी निकली, जिसके बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। जांच के चलते करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को धौलपुर से रवाना किया गया। 

ट्रेन के जी-2 कोच में मिली थी बम मिलने की सूचना

रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेल प्रशासन को 139 नंबर पर सोमवार देर शाम हजरत निजामुद्वीन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के जी-2 कोच में बम होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद ट्रेन को शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-दो पर आपात स्थिति में रोका गया था। 

क्या बोले अधिकारी

धौलपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एस.के. जैन ने बताया कि ट्रेन को रोककर आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ में धौलपुर जिला पुलिस ने आगरा और मुरैना से आए बम निरोधक दस्ते एवं स्वान दस्ते के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस के चार डिब्बों की सघनता से जांच की। जांच के दौरान कोई भी बम एवं अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। 

Web Title: Garib Rath Express Train stopped 3 hours info about bomb disposal squad swans called from Agra-Morena Dholpur station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे