तिहाड़ नहीं मंडोली जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया जाएगा शिफ्ट, सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला

By अंजली चौहान | Published: May 25, 2023 01:31 PM2023-05-25T13:31:08+5:302023-05-25T13:32:59+5:30

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की मंडोली जेल में रखा जाएगा। यह फैसला अधिकारियों ने गैंगस्टर की सुरक्षा को लेकर लिया है।

Gangster Lawrence Bishnoi will be shifted to Mandoli Jail not Tihar jail decision taken regarding security | तिहाड़ नहीं मंडोली जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया जाएगा शिफ्ट, सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला

फाइल फोटो

Highlightsगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल में नहीं रखा जाएगा लॉरेंस बिश्नोई को मंडोली जेल में रखा जाएगा जेल अधिकारियों ने सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुरुवार सुबह गुजरात से दिल्ली लाया गया है। गैंगस्टर को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में रखे जाने की सूचना थी लेकिन अब उसे मंडोली जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने बिश्नोई की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है।

अधिकारियों ने दलील दी कि  इस महीने की शुरुआत में तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद आया है और जेल प्रशासन ने गैंगवार की किसी भी संभावना को रोकने के लिए बिश्नोई को अलग जेल में रखने का फैसला किया है।

दरअसल, 2 मई को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट कांड के आरोपी ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में गैंगवॉर के चलते चाकू मारकर हत्या कर दी थी। 

मंडोली जेल में रहेगा बिश्नोई 

एएनआई के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई को जेल के सेल नंबर 15 में रखा गया है। कुख्यात गैंगस्टर को रात करीब 12.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया है।

पिछले महीने गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को बिश्नोई को सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी के एक मामले में हिरासत में लिया गया था। नलिया, कच्छ में मजिस्ट्रेट की अदालत ने गुजरात एटीएस को बिश्नोई की 14 दिन की हिरासत दी।

इससे पहले बिश्नोई एनआईए और पंजाब पुलिस की हिरासत में भी था। इस बीच, बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-जितेंद्र गोगी सिंडिकेट के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में हत्या के प्रयास मामले में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था जिसे पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। 

Web Title: Gangster Lawrence Bishnoi will be shifted to Mandoli Jail not Tihar jail decision taken regarding security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे