गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाई गुजरात पुलिस, तिहाड़ जेल में किया जाएगा शिफ्ट

By अंजली चौहान | Updated: May 25, 2023 10:07 IST2023-05-25T10:00:19+5:302023-05-25T10:07:33+5:30

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में लाया गया है।

Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi by Gujarat Police will be shifted to Tihar Jail | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाई गुजरात पुलिस, तिहाड़ जेल में किया जाएगा शिफ्ट

फाइल फोटो

Highlightsगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस दिल्ली लेकर आई गैगस्टर को दिल्ली में तिहाड़ जेल में रखा जाएगासिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस गुरुवार को अहमदाबाद से दिल्ली लेकर आई है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद था जहां उसे ड्रग्स की सीमा पार तस्करी मामले के सिलसिले में आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गुजरात ले जाया गया था।

लॉरेंस को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। गौरतलब है कि गैंगस्टर का गैंग दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय है। बिश्नोई गैंग के सदस्योंऔर उसके द्वारा कई आपराधिक घटनाओं को अब तक अंजाम दिया जा चुका है। 

14 दिनों की हिरासत में था गैंगस्टर 

इससे पहले अप्रैल महीने में नलिया, कच्छ में मजिस्ट्रेट की अदालत ने गुजरात एटीएस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 14 दिनों की हिरासत दी थी। इससे पहले बिश्नोई एनआईए और पंजाब पुलिस की हिरासत में भी था। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-जितेंद्र गोगी सिंडिकेट के फरार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया।

इस आरोपी की पहचान योगेश उर्फ ​​हिमांशु के रूप में हुई है और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली के नरेला थाने से संबंधित हत्या के प्रयास के एक मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद तीन साल से फरार था।

पुलिस ने कहा, "आरोपी दिल्ली/एनसीआर में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोट, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट आदि के 16 आपराधिक मामलों में शामिल था और तीन साल से फरार था।"

पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सहित आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में पीएस स्पेशल सेल में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई एक खतरनाक गैंगस्टर है, जिसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सामने आया था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा बिश्नोई ने एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि, पिछले कई महीनों से वह जेल की हवा खा रहा है और वहीं से अपनी गिरोह चला रहा है। उसके गिरोह के सदस्य विदेशों में भी हैं और वह वहीं से काम कर रहे हैं। 

Web Title: Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi by Gujarat Police will be shifted to Tihar Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे