अवैध शराब के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:44 IST2021-06-27T16:44:55+5:302021-06-27T16:44:55+5:30

Gangster involved in illegal liquor business arrested | अवैध शराब के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर गिरफ्तार

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र), 27 जून सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर व पूर्व प्रधान के पति को शनिवार की रात गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, दो महीने पहले पूर्व प्रधान पति समेत दो लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस मामले में वांछित एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। गिरफ्तार पूर्व प्रधान पति के खिलाफ अवैध शराब कारोबार के मामले दर्ज हैं।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात पूर्व प्रधान पति सुशील सिंह के घर पर होने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश देकरघेराबंदी की और गैंगस्टर सुशील सिंह को पकड़ लिया। उसके सहयोगी सुभाष वर्मा के घर पर भी छापा मारा गया लेकिन वह नहीं मिला।

गौरतलब है कि सेमरी राजापुर गांव की पूर्व प्रधान कुसुम सिंह के पति सुशील कुमार सिंह की कार से पिछले साल पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। उस वक्त चांदा कस्बे में अंग्रेजी शराब का ठेका सुशील के ही पास था। जांच में बरामद शराब उन्हीं के ठेके की पाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद सुशील सिंह व इसी गांव के सुभाष वर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangster involved in illegal liquor business arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे