मथुरा रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 5, 2021 01:10 AM2021-06-05T01:10:05+5:302021-06-05T01:10:05+5:30

Gang stealing oil from Mathura refinery's pipeline busted, seven arrested | मथुरा रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

मथुरा रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

मथुरा, चार जून उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा रिफाइनरी के मथुरा-जालंधर पाइपलाइन से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब दो लाख रुपये की नकदी,तेल चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और कई वाहन जब्त किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘19 मई को मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन के मुख्य परिचालन प्रबंधक शिरीष कुमार वर्मा ने छाता कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने क्षेत्र के रनवारी गांव के जंगल से होकर जालंधर जा रही पाइपलाइन से वाल्व लगाकर बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और गिरोह के कथित सरगना दलवीर चौधरी, गुड्डा चौधरी, राजेश चौधरी, भोला उर्फ विपिन,मोन्टू, भूषण उर्फ बृज भूषण और उसके बेटे को मामले में गिरफ्तार किया।

ग्रोवर ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने 10, 13 व 17 मई को 11 हजार 400 लीटर डीजल की चोरी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang stealing oil from Mathura refinery's pipeline busted, seven arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे