सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई महिला केरल के कोझिकोड़ में मिली, बेंगलुरु वापस लाया गया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:59 IST2021-05-30T22:59:05+5:302021-05-30T22:59:05+5:30

Gang rape victim found in Kerala's Kozhikode, brought back to Bengaluru | सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई महिला केरल के कोझिकोड़ में मिली, बेंगलुरु वापस लाया गया

सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई महिला केरल के कोझिकोड़ में मिली, बेंगलुरु वापस लाया गया

बेंगलुरु, 30 मई बेंगलुरु में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई बांग्लादेशी महिला को केरल से शहर वापस लाया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त डॉक्टर एस डी शरणप्पा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हमारी टीम को उसके केरल के कोझिकोड में होने के बारे में पता चला, जिसके बाद उसे ढूंढकर वहां से वापस लाया गया।''

पुलिस सूत्रों ने कहा कि हमले और बलात्कार के बारे में पता लगाने के लिये इस 22 वर्षीय महिला की राजकीय बाउरिंग एवं लेडी कर्जन अस्पताल में मेडिकल जांच की गई।

उन्होंने कहा कि असम के धुबरी का निवासी मोहम्मद बाबू करीब तीन साल पहले तस्करी कर उसे भारत लाया था।

सूत्रों ने कहा कि वित्तीय विवाद को लेकर एक महिला समेत छह लोगों ने कथित रूप से उसपर हमला किया और करीब एक सप्ताह पहले चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।

पुलिस ने कहा कि उसपर हमला करने और बर्बरता बरते जाने के दौरान एक व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाई, जो मुख्य रूप से बांग्लादेश, असम और पश्चिम बंगाल में वायरल हो गई।

बांग्लादेश पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु पुलिस एक घर में गई, जहां अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों ने शरण ले रखी थी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस ने शुक्रवार को भागने की कोशिश करते दो आरोपियों हृदय बाबू और रकीब-उल-इस्लाम सागर को गोली मारी, जिससे उनके पैर में चोट लगी। आरोपियों को पुलिस सत्यापन के लिये ले जाते समय यह घटना हुई।

पुलिस ने कहा कि छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang rape victim found in Kerala's Kozhikode, brought back to Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे