गुजरात : पूर्व प्रेमी ने निजी चैट्स को वायरल करने की दी धमकी, परेशान होकर 23 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 30, 2021 16:54 IST2021-10-30T16:16:54+5:302021-10-30T16:54:37+5:30

गुजरात के गांधीनगर में एक 23 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर पूर्व प्रेमी की धमकी के बाद आत्महत्या कर ली । वह दोनों के निजी चैट्स वायरल करने की धमकी दे रहा था ।

Gandhinagar woman 23 hangs self to death after ex boyfriend threatens to make sex chats viral | गुजरात : पूर्व प्रेमी ने निजी चैट्स को वायरल करने की दी धमकी, परेशान होकर 23 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपूर्व प्रेमी ने युवती को निजी चैट्स वायरल करने की दी धमकीलड़की ने तंग आकर की खुदकुशीपिता ने बेटी की डायरी पढ़कर पता लगाया कारण

गांधीनगर :  गुजरात के गांधीनगर में सोमवार को एक युवती ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । रिपोर्टों के अनुसार, उसने यह कदम तब उठाया जब उसके पूर्व प्रेमी ने बार-बार अपने दोस्तों के साथ उनदोनों की सेक्स चैट को 'वायरल' करने की धमकी दी । शुक्रवार को मानसा पुलिस ने महिला की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी ।

23 साल की अब मृतक महिला ने पिछले साल गांधीनगर के एक कॉलेज से स्नातक किया था । सोमवार को उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली । उस समय उसके पिता अपनी भतीजी का इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे और उनके बेटे से उन्हें इस घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद वह भागकर घर आए । घर पहुंचने के बाद उन्हें अपनी बेटी की लाश पड़ोसियों से घिरी मिली ।

महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया और पुलिस को उसकी मौत की सूचना नहीं दी गई, क्योंकि उसके पिता को सामाजिक कलंक का डर था । लड़की के इस अतिवादी कदम के पीछे का कारण मंगलवार को तब पता चला जब उसके पिता ने उसकी डायरी, मोबाइल फोन और बैग सहित उसका सामान चेक किया । उसने अपनी डायरी में लिखा था कि गांधीनगर के नारदीपुर गांव की रहने वाली रुशी पटेल अपने दोस्त के ग्रुप में सेक्स चैट पोस्ट करने की धमकी दे रही थी । उसने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था । द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, वह अभी भी उसके साथ रिश्ते में रहना चाहता था ।

महिला ने आगे कहा कि वह धमकी दे रहा था कि वह अपना जीवन समाप्त कर देगा और आत्महत्या के लिए उसे जिम्मेदार ठहराएगा । इसके कारण, उसने खुद को मारने का फैसला किया, उसके पिता ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा ।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में एक 25 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति द्वारा उसे तीन तलाक देने और सोशल मीडिया पर उसका अश्लील वीडियो प्रसारित करने के बाद  उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और उसके मौत के दो महीने बाद इस बात का खुलासा हुआ । 
 

Web Title: Gandhinagar woman 23 hangs self to death after ex boyfriend threatens to make sex chats viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे