महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दिल्ली से जिनेवा तक होने वाले मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल

By भाषा | Published: September 24, 2019 04:01 PM2019-09-24T16:01:39+5:302019-09-24T16:01:39+5:30

15 हजार किलोमीटर की यह ‘जय जगत 2020’ यात्रा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ईरान, सेनेगल, स्वीडन और बेल्जियम समेत 10 देशों से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि मार्ग में विदेशी प्रतिनिधि समेत मार्च करने वाले समानांतर समूह भी इस यात्रा में शामिल होंगे।

Gandhians, social workers will be involved in the march from Delhi to Geneva | महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दिल्ली से जिनेवा तक होने वाले मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दिल्ली से जिनेवा तक होने वाले मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल

 अहिंसा और शांति के संदेश लेकर 200 आदिवासी तथा दलित कार्यकर्ता, लेखक, विचारक और प्रख्यात गांधीवादी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नयी दिल्ली से जिनेवा तक एक साल तक चलने वाले मार्च की शुरूआत करेंगे।

एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अनीश थिलेंकरी ने बताया कि 15 हजार किलोमीटर की यह ‘जय जगत 2020’ यात्रा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ईरान, सेनेगल, स्वीडन और बेल्जियम समेत 10 देशों से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि मार्ग में विदेशी प्रतिनिधि समेत मार्च करने वाले समानांतर समूह भी इस यात्रा में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पहले बनाई गई शुरुआती योजना में पाकिस्तान में भी दो महीने का ठहराव रखा गया था लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव के कारण आयोजकों ने अब ऐसा नहीं करने का फैसला किया है। थिलेंकरी ने बताया, ‘‘पहले ऐसी योजना थी कि राजघाट से अटारी-वाघा सीमा तक मार्च किया जाये। इसके बाद लाहौर तक और फिर ईरान तक मार्च किया जाये।

अब अटारी-वाघा सीमा सील है इसलिए अब ऐसा नहीं हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रास्ते में स्थानीय समितियां कार्यक्रम करेगी और अहिंसा का संदेश देंगी। यह यात्रा अगले वर्ष 26 सितम्बर तक जिनेवा पहुंचेंगी। 

Web Title: Gandhians, social workers will be involved in the march from Delhi to Geneva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे