कांग्रेस रैली पटना: राहुल गांधी ने गांधी मैदान में दिया यूनिवर्सल बेसिक इनकम का भरोसा, कहा- यह काम केवल कांग्रेस ही कर सकती है

By विकास कुमार | Published: February 3, 2019 03:10 PM2019-02-03T15:10:11+5:302019-02-03T15:29:39+5:30

राहुल गांधी राफ़ेल डील पर एक बार हमलावर हुए. एक बार नहीं जबकि कई बार उन्होंने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए. राहुल गांधी ने इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी को गरीब विरोधी बताया. उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए एलान को मजाक बताया.

Gandhi Maidaan rally: Rahul Gandhi raise chaukidar chor hai slogans in crowd | कांग्रेस रैली पटना: राहुल गांधी ने गांधी मैदान में दिया यूनिवर्सल बेसिक इनकम का भरोसा, कहा- यह काम केवल कांग्रेस ही कर सकती है

कांग्रेस रैली पटना: राहुल गांधी ने गांधी मैदान में दिया यूनिवर्सल बेसिक इनकम का भरोसा, कहा- यह काम केवल कांग्रेस ही कर सकती है

कांग्रेस की पटना रैली में कांग्रेस का पूरा महकमा जूट गया है. राहुल गांधी ने इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीबों को साढ़े तीन रुपये देते हैं और अनिल अंबानी को 20 हजार करोड़. उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ माफ करते हैं लेकिन किसानों को 17 रुपये देतें हैं. उन्होंने प्रधामंत्री मोदी के विदेश दौरे पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए.

राहुल गांधी ने इसके साथ ही पीएम मोदी को अनिल अंबानी के पक्ष में डील करवाने के लिए निशाना साधा. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या किसी को यहां 15 लाख मिले क्या? 



 

इस दौरान राहुल गांधी राफ़ेल डील पर एक बार हमलावर हुए. एक बार नहीं जबकि कई बार उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे लगवाए. राहुल गांधी ने इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी को गरीब विरोधी बताया. उन्होंने किसानों के लिए सरकार द्वारा किए गए एलान को मजाक बताया. 

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की तारीफ की और बिहार की जनता से पूछा कि महागठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकारों के काम की तारीफों के पूल बांधते हुए नजर आये. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने 10 दिन के भीतर किसानों का लोन माफ किया और हम 2019 में सत्ता में आने के बाद गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम की योजना लागू करेंगे. और यह काम केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है.



 

उनके साथ एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सारी संभावनाएं हैं. 

Web Title: Gandhi Maidaan rally: Rahul Gandhi raise chaukidar chor hai slogans in crowd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे