Gandhi Jayanti 2023: लोग खादी उत्पाद खरीदें, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा-धरोहर और विरासत का प्रतीक, 'खादी स्टोर' से खादी के वस्त्र खरीदे, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 2, 2023 15:12 IST2023-10-02T15:12:08+5:302023-10-02T15:12:54+5:30
Gandhi Jayanti 2023: ‘‘खादी हमारी धरोहर और विरासत का प्रतीक है। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित 'खादी स्टोर' से खादी के वस्त्र खरीदे।’’

file photo
Gandhi Jayanti 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर खादी को भारतीय धरोहर और विरासत का प्रतीक बताया और लोगों से खादी उत्पाद खरीदने की अपील की। नड्डा ने इस अवसर पर राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित खादी स्टोर का दौरा किया और वहां से कुछ वस्त्र भी खरीदे।
उन्होंने ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘खादी हमारी धरोहर और विरासत का प्रतीक है। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित 'खादी स्टोर' से खादी के वस्त्र खरीदे।’’ नड्डा ने कहा कि खादी को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के ‘सफलतम प्रयासों’ से खादी उद्योग नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
#WATCH | Delhi: BJP national president JP Nadda visits Khadi India store at Connaught Place, on the occasion of #GandhiJayanti. pic.twitter.com/ocgkkoUls1
— ANI (@ANI) October 2, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों से कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने और उत्सव समारोहों के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाने का आग्रह करता हूं।’’ इससे पहले नड्डा ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, पूज्य बापू हमारे पथ-प्रदर्शक हैं। स्वदेशी, स्वराज व स्वभाषा के लिए आपके आग्रह सदैव हमारी प्रेरणा हैं।
आज हमारी सरकार जन-जन के लिए आपके दिखाए समावेशी, सर्वस्पर्शी व सर्वागींण विकास के पथ को अपना ध्येय बनाकर राष्ट्रसेवा हेतु समर्पित है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री का संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। 'जय जवान- जय किसान' का उनका उद्घोष आज भी देश के जन-जन में जीवंत व प्रवाहमान है। आपका दृढ़संकल्प, सेवाभाव व राष्ट्र के लिए समर्पण हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आज उनकी पावन जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं।’’