गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 16:14 IST2020-12-24T16:14:10+5:302020-12-24T16:14:10+5:30

Gambhir inaugurates 'Jan Rasoi' in East Delhi | गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया

गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर बाजार में एक ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया जहां जरूरतमंद लोगों को एक रुपये में भोजन की थाली मिलेगी।

गंभीर ने ‘जन रसोई’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर पांच से छह और ऐसी रसोई खोली जाएंगी। अगली ‘जन रसोई’ मयूर विहार जिले में खोली जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘जन रसोई’ में एक रुपये में जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक, स्वच्छ भोजन की थाली एक रुपये में मिलेगी। हर दिन यहां करीब 500 लोगों के लिए खाना उपलब्ध होगा और लोग चाहें तो दूसरी बार भी खाना ले सकते हैं।’’

सांसद ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर यहां भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का भी पालन किया जाएगा और एक बार में केवल 50 लोगों को ही भोजन खिलाया जाएगा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस एक रुपये की राशि का इस्तेमाल रसोई में काम करनेवाले कर्मचारियों को वेतन देने के लिए किया जाएगा।’’

गंभीर ने कहा, ‘‘ मुझे हमेशा लगता था कि जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति से परे सभी को अच्छे और स्वच्छ भोजन का अधिकार है। यह काफी दुखद है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो जून की रोटी भी नहीं मिल पाती।’’

सांसद के एक सहयोगी ने बताया कि भोजन में विशेष अवसर पर चावल, दाल, सब्जी भी दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gambhir inaugurates 'Jan Rasoi' in East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे