केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा-अनुच्छेद 370 पर झूठ फैला रही हैं कुछ पार्टियां

By भाषा | Published: September 6, 2019 01:37 AM2019-09-06T01:37:21+5:302019-09-06T01:37:21+5:30

भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है। 

Gajendra Singh Shekhawat says Some Parties Spreading 'Lies' On Article 370 Move | केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा-अनुच्छेद 370 पर झूठ फैला रही हैं कुछ पार्टियां

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा-अनुच्छेद 370 पर झूठ फैला रही हैं कुछ पार्टियां

Highlightsशेखावत ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हमारे देश के माथे पर एक कलंक था और हर नागरिक इसे मिटाना चाहता था।’’अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद से केन्द्र सरकार की आलोचना हो रही है।

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के मोदी सरकार के कदम पर कुछ लोग और राजनीतिक दल झूठ फैला रहे हैं तथा दुष्प्रचार कर रहे हैं।

पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेखावत ने यहां एक बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘राष्ट्रीय एकता अभियान’ के तहत अनुच्छेद 370 पर लोगों को वास्तविकता से अवगत कराने की अपील की।

शेखावत ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 हमारे देश के माथे पर एक कलंक था और हर नागरिक इसे मिटाना चाहता था।’’ अभियान के तहत, भाजपा संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के फैसले के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए देश भर में रैलियां और बैठकें करेगी। 

Web Title: Gajendra Singh Shekhawat says Some Parties Spreading 'Lies' On Article 370 Move

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे