गडकरी को धमकी देनेवाला निकला दाऊद गिरोह का सदस्य; लश्कर, PFI से भी संबंध, पुलिस ने किया दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2023 07:19 AM2023-04-14T07:19:58+5:302023-04-14T07:24:49+5:30

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जांच से पता चला है कि उसके दाऊद गिरोह, पीएफआई और लश्कर से संबंध थे।

Gadkari threat case Police claims accused has links with Dawood gang Lashkar PFI | गडकरी को धमकी देनेवाला निकला दाऊद गिरोह का सदस्य; लश्कर, PFI से भी संबंध, पुलिस ने किया दावा

गडकरी को धमकी देनेवाला निकला दाऊद गिरोह का सदस्य; लश्कर, PFI से भी संबंध, पुलिस ने किया दावा

Highlightsयह दावा महाराष्ट्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को किया।जयेश पुजारी उर्फ कांता उर्फ सलीम शहीर कांत ने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर धमकी दी थी।शहर की धंतोली पुलिस ने उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) लगाया है।

नागपुरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के यहां स्थित कार्यालय में फोन करके धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति के दाऊद इब्राहिम गिरोह और प्रतिबंधित संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कथित तौर पर संबंध होने की बात सामने आयी है।

यह दावा महाराष्ट्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को किया। जयेश पुजारी उर्फ कांता उर्फ सलीम शहीर कांत पर गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को पहले जनवरी में और फिर मार्च में धमकी भरे फोन करने का आरोप है। जयेश पुजारी हत्या के एक मामले में दोषी साबित हो चुका है। शहर की धंतोली पुलिस ने उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) लगाया है।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जांच से पता चला है कि उसके दाऊद गिरोह, पीएफआई और लश्कर से संबंध थे। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘‘उसे कट्टरपंथी बनाया गया है। वह जेल में डी-गैंग (दाऊद गैंग) के अन्य सदस्यों के साथ साजिश रच रहा था।’’ 

Web Title: Gadkari threat case Police claims accused has links with Dawood gang Lashkar PFI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे