गडकरी ने वही कहा जो मनमोहन, सोनिया और राहुल ने पहले कहा था: कांग्रेस

By भाषा | Updated: May 19, 2021 22:44 IST2021-05-19T22:44:13+5:302021-05-19T22:44:13+5:30

Gadkari said what Manmohan, Sonia and Rahul had said earlier: Congress | गडकरी ने वही कहा जो मनमोहन, सोनिया और राहुल ने पहले कहा था: कांग्रेस

गडकरी ने वही कहा जो मनमोहन, सोनिया और राहुल ने पहले कहा था: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 19 मई कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान के लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि कोरोना रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए गडकरी ने वही बात की है जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ सप्ताह पहले की थी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए और कंपनियों को लाइसेंस दीजिए। गडकरी जी ने वही बात की है जो हमारे तीनों नेताओं ने करीब एक महीने पहले कह दी है। हम गडकरी जी को साधुवाद कहते हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘दुर्भाग्य यह है कि भाजपा में मोदी जी और अमित शाह जी के अलावा किसी की बात सुनी नहीं जाती। गडकरी जी की बात भला वो क्यों सुनेंगे? प्रधानमंत्री अच्छी सलाह मानने को तैयार नहीं है।’’

गौरतलब है कि गडकरी ने मंगलवार को एक समारोह में कहा था कि महामारी के दौरान देश में उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक दवा कंपनियों को कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

हालांकि, गडकरी ने बुधवार को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि मोदी सरकार इसके उत्पादन में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari said what Manmohan, Sonia and Rahul had said earlier: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे