नए पार्लियामेंट में दिखाई जाएगी गदर 2, सांसदों के लिए तीन दिनों तक रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

By अनिल शर्मा | Updated: August 25, 2023 14:29 IST2023-08-25T14:12:50+5:302023-08-25T14:29:55+5:30

आज, कल और परसों सुबह 11 बजे से स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस दौरान फिल्म‌ की कास्ट में से नए संसद भवन में तीनों दि‌न तक कोई भी मौजूद नहीं होगा। निर्देशक अनिल शर्मा के मुताबिक, स्क्रीनिंग के लिए संसद से मेल गया था।

Gadar 2 to be screened for free special screening held for MPs for three days | नए पार्लियामेंट में दिखाई जाएगी गदर 2, सांसदों के लिए तीन दिनों तक रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

नए पार्लियामेंट में दिखाई जाएगी गदर 2, सांसदों के लिए तीन दिनों तक रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

Highlightsये स्क्रीनिंग आज से शुरू होगी और अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी।फिल्म की निर्माता कंपनी जी स्टूडियोज ने इस खबर की पुष्टि की है

भारत में 400 करोड़ से ऊपर का करोबार कर चुकी सनी देओल की फिल्म गदर 2 अब फ्री में दिखाई जाएगी। गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है लेकिन आम आदमी के लिए नहीं बल्कि सांसदों के लिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म की आज 25 अगस्त से तीन दिनों के लिए संसद के नए भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी।

ये स्क्रीनिंग आज से शुरू होगी और अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। फिल्म की निर्माता कंपनी जी स्टूडियोज ने इस खबर की पुष्टि की है। ऐसे में आज, कल और परसों सुबह 11 बजे से स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस दौरान फिल्म‌ की कास्ट में से नए संसद भवन में तीनों दि‌न तक कोई भी मौजूद नहीं होगा। निर्देशक अनिल शर्मा के मुताबिक, स्क्रीनिंग के लिए संसद से मेल गया था।

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 की स्क्रीनिंग को लेकर फिल्म निर्देशक ने कहा, "हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला है। मैं वास्तव में सम्मानित और प्रिविलेज्ड महसूस कर रहा हूं।" शर्मा ने कहा उपराष्ट्रपति भी फिल्म देखेंगे। निर्देशक-निर्माता ने आगे यह भी कहा कि मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा लेकिन मैं कल यात्रा कर सकता हूं। 

भारत में गदर 2 की कमाई 400 करोड़ पार हो चुकी है। गदर 2 ने 14वें दिन 8.20 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 418.90 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें 530 करोड़ से ज्यादा की कमाई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने कर ली है।

Web Title: Gadar 2 to be screened for free special screening held for MPs for three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे