G20 Summit: कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार ने गरीबों के घरों को पर्दे से ढकवा दिया, राहुल बोले- भारत की वास्तविकता छिपाने की कोई जरूरत नहीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 9, 2023 04:12 PM2023-09-09T16:12:47+5:302023-09-09T16:14:17+5:30

कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि जी20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए गरीबों के घरों को पर्दे से ढकवा दिया है। क्योंकि राजा को गरीब से नफरत है।

G20 Summit Congress allegation Modi government covered the houses of the poor with curtains | G20 Summit: कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार ने गरीबों के घरों को पर्दे से ढकवा दिया, राहुल बोले- भारत की वास्तविकता छिपाने की कोई जरूरत नहीं

कांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्तियों को ढकने का आरोप लगाया

Highlightsकांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्तियों को ढकने का आरोप लगायाराहुल बोले- भारत की वास्तविकता को हमारे मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहींकांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवालों से बचने का आरोप भी लगाया

G-20 in India: कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर झुग्गियों को ढकने या ध्वस्त करने और आवारा जानवरों को पकड़े जाने का आरोप लगाया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत की वास्तविकता को हमारे मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।’

कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शनिवार को यहां शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन से पहले झुग्गी-झोपड़ी वाले कुछ इलाके हरे कपड़े से ढके दिखाई देते हैं। वीडियो में कहा गया, ‘जी20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए गरीबों के घरों को पर्दे से ढकवा दिया है। क्योंकि राजा को गरीब से नफरत है।’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कहा, ‘भारत सरकार हमारे गरीबों और बेजुबान जानवरों को छिपाने में लगी हुई है। भारत की सच्चाई को हमारे मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘जी20 का उद्देश्य सकारात्मक पहल के लिए विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच पर आना है। इसका उद्देश्य वैश्विक समस्याओं से सहयोगात्मक ढंग से निपटना है। झुग्गियों को या तो ढक दिया गया है या ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हज़ारों लोग बेघर हो गए। सिर्फ़ प्रधानमंत्री की छवि को चमकाने के लिए आवारा पशु बेरहमी से पकड़े गए हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है।’

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज नई दिल्ली में हो चुका है। इसके लिए अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, यूरोपियन यूनियन, यूएई आदि देशों के नेता भारत पहुंच चुके हैं। दुनिया भर के नेता इस सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के बड़े देशों के नेताओं के अलावा कई वैश्विक संगठनों के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवालों से बचने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस की तरफ से एक्स पर कहा गया, "अमेरिका से राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पत्रकार आए हैं। ये पत्रकार PM मोदी और जो बाइडन से सवाल करना चाहते थे। अमेरिका की सरकार सवालों के लिए तैयार थी, लेकिन मोदी सरकार ने पत्रकारों को सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत 161 नंबर पर है, 180 देशों की लिस्ट में। ये रैंकिंग साल दर साल गिरती जा रही है।"

Web Title: G20 Summit Congress allegation Modi government covered the houses of the poor with curtains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे