सहारनपुर, 19 मई (भाष) उतर प्रदेश सरकार के दिवंगत बाढ़ नियन्त्रण और राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप का बुधवार को उनके पैतृक कस्बे नानौता में कोविड प्रोटोकाल के तहत अन्तिम संस्कार कर दिया गया ।
सहारनपुर के पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने पीटीआई भाषा को बताया कि कश्यप कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका उपचार गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था जहां मंगलवार शाम को उन्होंने अन्तिम सांस ली ।
गुम्बर ने बताया कि आज कश्यप का पार्थिव शरीर सहारनपुर जिले के नानौता कस्बे मे लाया गया जहां उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया ।
वह मुजफरनगर के चरथावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।