दिल्ली में 16 लाख लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण : आतिशी

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:47 PM2021-06-23T19:47:50+5:302021-06-23T19:47:50+5:30

Full vaccination of 16 lakh people in Delhi: Atishi | दिल्ली में 16 लाख लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण : आतिशी

दिल्ली में 16 लाख लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण : आतिशी

नयी दिल्ली, 23 जून दिल्ली में 16 लाखों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि करीब 50 लाख लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में 22 जून को टीके की 84,539 खुराकें दी गई। इनमें से करीब 52 हजार खुराक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को दी गई।

आतिशी ने कहा, ‘‘हम कह रहे हैं कि युवाओं के टीकाकरण की संख्या खुराक की उपलब्धता के साथ बढ़ेगी और मंगलवार के आंकड़े यही प्रतिबिंबित करते हैं।’’उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 66,87,438 खुराक दी गई है।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अबतक 16,14,545 लोगों का टीकाकरण पूर्ण (टीके की दोनों खुराक) हो चुका है जबकि 50,72,893 ऐसे लोग हैं जिन्हें टीके की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है। दिल्ली में इस समय टीके की 9.76 लाख खुराक उपलब्ध है जिनमें से 9.10 लाख खुराक कोविशील्ड की है जबकि बाकी कोवैक्सिन की खुराक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Full vaccination of 16 lakh people in Delhi: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे