ईंधन के दाम अमेरिका में तय होते हें, उसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं: दानवे

By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:25 IST2021-11-15T20:25:02+5:302021-11-15T20:25:02+5:30

Fuel prices are fixed in US, it is not right to hold Center responsible for it: Danve | ईंधन के दाम अमेरिका में तय होते हें, उसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं: दानवे

ईंधन के दाम अमेरिका में तय होते हें, उसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं: दानवे

औरंगाबाद, 15 नवंबर केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा है कि ईंधन के दाम अमेरिका में तय होते हैं और उनकी दरों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने तो इस माह के प्रारंभ में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिये, लेकिन ज्यादातर गैर भाजपा शासित राज्यों ने ग्राहकों को और राहत देने के लिए उनपर वैट में कटौती नहीं की।

रेल राज्य मंत्री ने रविवार रात को कहा कि भारत में ईंधन के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं, क्योंकि उनका संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दरों से है।

भाजपा नेता ने यह बात मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नये पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यकम में कही। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ देश में ईंधन के दाम में वृद्धि के विरूद्ध विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं। लेकिन ईंधन के दाम का संबंध वैश्विक (बाजार) स्थिति से है। एक दिन यह 35 पैसा बढ़ जाता है, तो अगले दिन यह एक रूपये गिर जाता है और फिर यह 50 पैसा चढ़ जाता है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ये दाम तो अमेरिका में तय होते हैं। इसलिए ईंधन के मूल्य में वृद्धि के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराना गलत है। केंद्र ने तो (दिवाली के मौके पर पेट्रोल एवं डीजल पर) अपने करों में कटौती की ,लेकिन कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल शासित राज्य ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। देश केंद्र सरकार के धन से चल रहा है। हमें यह लोगों को बताने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fuel prices are fixed in US, it is not right to hold Center responsible for it: Danve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे