वर्ष 2014 से 2,110 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान से लाया गया स्वदेश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 18, 2019 07:44 IST2019-07-18T07:44:06+5:302019-07-18T07:44:06+5:30

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने लोकसभा में कहा, 'इसमें इस साल अब तक 362 भारतीय कैदियों की रिहाई और वापसी भी शामिल है. सरकार विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को उच्च प्राथमिकता देती है.

from 2014, 2,110 Indian prisoners were brought home from Pakistan. | वर्ष 2014 से 2,110 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान से लाया गया स्वदेश

2018 में 174 मछुआरों और पांच अन्य नागरिकों को रिहा कराया गया तथा उनकी स्वदेश वापसी हुइ.

Highlights2016 में 410 मछुआरों तथा दो अन्य (भारतीय) नागरिकों को रिहा कराया गयावर्ष 2017 में 508 मछुआरों को तथा सात अन्य (भारतीय) नागरिकों को रिहा कराया गया

भारत अपनी निरंतर कोशिशों के चलते वर्ष 2014 से 2,110 भारतीय कैदियों की रिहाई सुनिश्चित कराने और उन्हें स्वदेश वापस लाने में सफल रहा है.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने लोकसभा में कहा, 'इसमें इस साल अब तक 362 भारतीय कैदियों की रिहाई और वापसी भी शामिल है. सरकार विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को उच्च प्राथमिकता देती है.

सरकार ने भारतीय कैदियों और मछुआरों तथा उनकी नौकाओं को शीघ्र छुड़ाने का विषय पाकिस्तान सरकार के समक्ष लगातार उठाया है.

मुरलीधरण ने पिछले तीन साल में भारतीय असैन्य कैदियों और मछुआरों की रिहाई एवं वापसी का वर्ष वार ब्यौरा देते हुए कहा कि 2016 में 410 मछुआरों तथा दो अन्य (भारतीय) नागरिकों को रिहा कराया गया तथा उन्हें वापस लाया गया.

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 में 508 मछुआरों को तथा सात अन्य (भारतीय) नागरिकों को रिहा कराया गया. वहीं, 2018 में 174 मछुआरों और पांच अन्य नागरिकों को रिहा कराया गया तथा उनकी स्वदेश वापसी हुइ.

Web Title: from 2014, 2,110 Indian prisoners were brought home from Pakistan.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे