नेशनल हेराल्ड केस: ED ने राहुल गांधी को जारी किया नया समन, अब इस तारीख को होंगे पेश

By मनाली रस्तोगी | Published: June 3, 2022 11:34 AM2022-06-03T11:34:47+5:302022-06-03T11:36:25+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। दरअसल, उन्होंने अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए नई तारीख की मांग की थी। राहुल गांधी को पहले दो जून को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था।

Fresh summons issued to Rahul Gandhi in National Herald Case | नेशनल हेराल्ड केस: ED ने राहुल गांधी को जारी किया नया समन, अब इस तारीख को होंगे पेश

नेशनल हेराल्ड केस: ED ने राहुल गांधी को जारी किया नया समन, अब इस तारीख को होंगे पेश

Highlightsकांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 8 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में संघीय एजेंसी के सामने पेश होंगी।ईडी ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी किया था।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधीराहुल गांधी को अब 13 जून को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, उन्होंने अपने विदेश दौरे का हवाला देते हुए नई तारीख की मांग की थी। राहुल गांधी को पहले दो जून को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। 

ऐसे में उन्होंने जांच एजेंसी को तारीख स्थगित करने के लिए लिखा था क्योंकि वह इस समय विदेश दौरे पर हैं और उनके 5 जून को देश पहुंचने की संभावना है। इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 8 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में संघीय एजेंसी के सामने पेश होंगी। बता दें कि गुरुवार को सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मालूम हो, ईडी ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी किया था। 

यह मामला पार्टी समर्थित 'यंग इंडियन' में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था। समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है। ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है। समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) प्रकाशित करता है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। ईडी ने हाल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी।

Web Title: Fresh summons issued to Rahul Gandhi in National Herald Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे