कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:08 IST2021-04-22T16:08:16+5:302021-04-22T16:08:16+5:30

Fresh snowfall in high altitude areas of Kashmir | कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी

श्रीनगर, 22 अप्रैल कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई है।

बारिश और बर्फ गिरने से घाटी में तापमान में कमी आयी है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में भी बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई है।

उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक गांदेरबल के सोनमर्ग और कुपवाड़ा के माछिल में बर्फबारी हो रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने के साथ साथ कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में आज सुबह बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार तक यह स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fresh snowfall in high altitude areas of Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे