हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी

By भाषा | Published: November 24, 2020 09:10 PM2020-11-24T21:10:10+5:302020-11-24T21:10:10+5:30

Fresh snowfall in high altitude areas of Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी

शिमला, 24 नवंबर हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शिमला मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि कल्पा में 9.6 सेंटीमीटर, खादराला में छह सेंटीमीटर, केलांग में तीन सेंटीमीटर और शिल्लारी में एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनाली, निचार, भरमौर, जुब्बल , वांगटू और सियोबाग समेत कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की वर्षा हुई।

सिंह ने बताया कि इस बीच लाहौल एवं स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग पारा शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा। उनके अनुसार किन्नौर के कल्पा में तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे रहा।

उन्होंने बताया कि डलहौजी, मनाली और कुफरी में क्रमश: 0.9, 1.2 और 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान था। शिमला में पारा 6.3 डिग्री तक लुढ़क गया।

सिंह ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक तापमान 21 डिग्री सेल्सियस उना में दर्ज किया गया।

मौसम कार्यालय ने 25 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश एवं हिमपात को लेकर 'येलो' मौसम चेतावनी जारी की है।

मौसम चेतावनियों में 'येलो' सबसे कम खतरनाक स्तर की चेतावनी है, जो अगले कुछ दिनों में गंभीर मौसम को इंगित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fresh snowfall in high altitude areas of Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे