फ्रांस के राष्ट्रपति आज गुरुग्राम में आर्ट गैलरी करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के किए गए इंतजाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 11, 2018 03:51 AM2018-03-11T03:51:28+5:302018-03-11T03:51:28+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज शाम हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचेंगे। वह यहां आर्टिस्ट सुबोध गुप्ता की सेक्टर 14 के सामने आईडीसी स्थित गैलरी का अवलोकन करेंगे।

french presidents welcome in gurugram will be amid high security | फ्रांस के राष्ट्रपति आज गुरुग्राम में आर्ट गैलरी करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के किए गए इंतजाम

फ्रांस के राष्ट्रपति आज गुरुग्राम में आर्ट गैलरी करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के किए गए इंतजाम

 गुरुग्राम ( 11 मार्च ):  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज शाम हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचेंगे। वह यहां आर्टिस्ट सुबोध गुप्ता की सेक्टर 14 के सामने आईडीसी स्थित गैलरी का अवलोकन करेंगे। इसको  लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

 भारत यात्रा के दौरान मैक्रों शुरू से ही इस गैलरी का अवलोकन करना चाहते हैं। वह रविवार शाम सात बजे गुरुग्राम पहुंचेंगे। इससे पहले वह आगरा जाएंगे जहां वह ताज का दीदार करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई है।

देश और केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने भी शनिवार को सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी हासिल की। कयास लगाता जा रहा है कि यहां मैक्रों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी आ सकते हैं । हांलाकि इस बात की आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति मैक्रों अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के सचिवालय का भी दौरा कर सकते हैं। सचिवालय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के सूर्य भवन में संचालित है। गठबंधन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर हैं। सम्मेलन रविवार को दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें फ्रांस सहित 58 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Web Title: french presidents welcome in gurugram will be amid high security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया