सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस: उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:15 IST2021-12-12T20:15:09+5:302021-12-12T20:15:09+5:30

Free dialysis in government hospitals: Lt Governor | सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस: उपराज्यपाल

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस: उपराज्यपाल

पुडुचेरी, 12 दिसंबर पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रविवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश सरकार जल्द ही यहां के सभी सरकारी अस्पतालों में लोगों को मुफ्त में डायलिसिस सुविधा मुहैया कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम’ शुरू करेगी।

यहां अपने कार्यालय में देश के विभिन्न हिस्सों के नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञों की एक संयुक्त बैठक के बाद, उन्होंने कहा कि लोगों के लिए डायलिसिस को सुलभ बनाने के लिए कार्यक्रम तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भारत अभियान योजना’ के तहत जल्द ही पुडुचेरी में गुजरात मॉडल पेश किया जाएगा और इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लागू किया जाएगा।

यह बैठक केंद्र शासित प्रदेश में डायलिसिस कार्यक्रम शुरू करने के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए आयोजित की गई थी जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के विशेषज्ञ शामिल हुए। बैठक में उपस्थित लोगों में पुडुचेरी के स्वास्थ्य सचिव उदयकुमार भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free dialysis in government hospitals: Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे