नागपुर के शख्स को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का वादा करके 3.46 लाख रुपये की धोखाधड़़ी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:49 IST2021-11-06T22:49:22+5:302021-11-06T22:49:22+5:30

Fraud of Rs 3.46 lakh by promising Nagpur man a job in New Zealand | नागपुर के शख्स को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का वादा करके 3.46 लाख रुपये की धोखाधड़़ी

नागपुर के शख्स को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का वादा करके 3.46 लाख रुपये की धोखाधड़़ी

नागपुर, छह नवंबर न्यूजीलैंड की एक निर्माण कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा करके तीन लोगों ने 27 साल के एक युवक के साथ कथित रूप से 3.46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। नागपुर पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बेलतरोड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गौतम रॉय ने नौकरी की जानकारी वाले एक पोर्टल पर अपना विवरण डाला था जिसके बाद रामसे बेन नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बेन ने वीजा और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर रॉय को दो लोगों से मिलवाया जिनकी पहचान वाजिहा जानकी ब्राइड और एलिजाबेथ हल्लाम के तौर पर हुई है। उन्होंने रॉय से प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर एक बैंक खाते में 3.46 लाख रुपये डलवाये। रॉय को जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने 28 अक्टूबर को पुलिस से संपर्क किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fraud of Rs 3.46 lakh by promising Nagpur man a job in New Zealand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे