माइक्रोसॉफ्ट सेवा उपयोगकर्ताओं से धोखाधड़ी, तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया
By भाषा | Updated: December 17, 2021 01:30 IST2021-12-17T01:30:16+5:302021-12-17T01:30:16+5:30

माइक्रोसॉफ्ट सेवा उपयोगकर्ताओं से धोखाधड़ी, तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया
चेन्नई, 16 दिसंबर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं के उपयोगकर्ताओं से धोखाधड़ी के आरोप में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। साइबर अपराध पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सीबी-सीआईडी-साइबर अपराध शाखा की विज्ञप्ति में बताया गया कि यहां अंबत्तूर से संचालित ‘आईट्रोप टेक्नोलॉजीज’ नामक एक कंपनी के तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। आरोपियों ने कॉल सेंटर द्वारा फर्जी ‘सेवाओं’ के लिए लोगों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया।
विज्ञप्ति के मुताबिक आरोपियों और उनकी टीम ने फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर और उनसे संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर वाली वेबसाइट को माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज की बताकर दुनिया भर में धोखा दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।