'राफेल डील' पर फ्रांस के बयान से मोदी सरकार को बड़ी राहत, किरकिरी होने पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 20, 2018 07:09 PM2018-07-20T19:09:52+5:302018-07-20T19:09:52+5:30

राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से स्वयं मिला था। उन्होंने मुझे बताया कि राफेल विमान सौदे को लेकर भारत और फ्रांस की सरकार के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है।'

France responds to Rahul Gandhi statement on Rafale deal | 'राफेल डील' पर फ्रांस के बयान से मोदी सरकार को बड़ी राहत, किरकिरी होने पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

'राफेल डील' पर फ्रांस के बयान से मोदी सरकार को बड़ी राहत, किरकिरी होने पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली, 20 जुलाईः राफेल सौदे को सार्वजनिक करने से संबंधी राहुल गांधी के बयान पर फ्रांस ने जवाब दिया है। शुक्रवार को फ्रांस सरकार ने कहा कि फाइटर जेट से जुड़ी सूचनाएं वर्गीकृत कैटेगरी में हैं जिसकी जानकारी सरकार जारी नहीं कर सकती। फ्रांस ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच कानूनी बाध्यता है जिसके चलते दोनों गोपनीय जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते। फ्रांस ने कहा कि भारतीय संसद में राहुल गांधी के भाषण के बाद हमने स्थिति साफ करने की कोशिश की है। फ्रांस ने कहा, "जैसा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने इंडिया टुडे को मार्च 2018 में दिए इंटरव्यू में संकेत दिया था कि यह सौदा काफी संवेदनशील है इसलिए फ्रांस इससे जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकता।" फ्रांस के बयान के बाद मोदी सरकार ने राहत की सांस ली है।

फ्रांस के बयान से राहुल गांधी की किरकिरी होनी तय है। जब उनसे फ्रांस की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो राहुल ने कहा कि उन्हें मना करने दीजिए। फ्रांस के राष्ट्रपति ने मेरे सामने कहा था। उस वक्त मेरे साथ आनंद शर्मा और डॉ मनमोहन सिंह भी थे।


राहुल गांधी ने उठाया था राफेल मुद्दा

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल विमान सौदे के विभिन्न आयामों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला। उन्होंने दावा किया , ''मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से स्वयं मिला था। उन्होंने मुझे बताया कि राफेल विमान सौदे को लेकर भारत और फ्रांस की सरकार के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है।''

 यह भी पढ़ेंः- 'राहुल की झप्पी' पर लोकसभा अध्यक्ष की फटकार, बोलीं- राहुल गांधी बेटे जैसे हैं लेकिन...


रक्षामंत्री ने लगाया गलतबयानी का आरोप

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप को ‘पूरी तरह गलत’ करार दिया कि राफेल विमान सौदे के संदर्भ में फ्रांस और भारत के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है। सीतारमण ने कहा कि लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भारत और फ्रांस के बीच 2008 में समझौता हुआ था।

उन्होंने कहा, 'यह गोपनीयता का समझौता है। गोपनीय सूचना को सार्वजनिक नहीं करने के लिए समझौता था। मुझे जानकारी नहीं है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने राहुल गांधी से क्या कहा था। परंतु फ्रांस के राष्ट्रपति ने दो भारतीय चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राफेल सौदे के वाणिज्यिक ब्यौरे को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।'

PTI-Bhasha Inputs
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: France responds to Rahul Gandhi statement on Rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे