गुरुग्रामः ट्रेन नजदीक आता देख सेल्फी लेने लगे 4 युवक, कटकर मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2022 07:00 AM2022-02-16T07:00:33+5:302022-02-16T07:09:29+5:30

जीआरपी ने कहा कि 18 से 20 साल की उम्र के चारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया। जब ट्रेन काफी पास आ गई, तब भी वे वहां से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई।

Four youths died after being hit by a train while taking selfie in gurugram | गुरुग्रामः ट्रेन नजदीक आता देख सेल्फी लेने लगे 4 युवक, कटकर मौत

गुरुग्रामः ट्रेन नजदीक आता देख सेल्फी लेने लगे 4 युवक, कटकर मौत

Highlightsमरनेवाले सभी चार युवक 18 से 20 साल के बीच के थेचारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया थातीन युवक मोबाइल की दुकान पर काम करते थे

गुरुग्रामः दिल्ली के बाहरी इलाके गुरुग्राम में मंगलवार को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (ओआरबी) के पास सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, दुर्घटना बसई रेलवे स्टेशन से ठीक पहले शाम करीब 5 बजे हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बसई की ओर जा रही थी।

जीआरपी ने कहा कि 18 से 20 साल की उम्र के चारों युवकों ने ट्रेन के नजदीक आते ही पटरी पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया। जब ट्रेन काफी पास आ गई, तब भी वे वहां से नहीं हटे और ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई। अधिकारियों ने बताया कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक से सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान समीर (19), मोहम्मद अनस (20), युसूफ उर्फ भोला (21) और युवराज गोगिया (18) के तौर पर की गई है, जो देवीलाल कॉलोनी के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नौवीं कक्षा का छात्र था, जबकि बाकी मोबाइल की दुकान पर काम करते थे। एक मृतक का पिता सब्जी बेचता है। 

Web Title: Four youths died after being hit by a train while taking selfie in gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे