दुकानदार से एक लाख रुपये की उगाही करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: June 8, 2021 19:41 IST2021-06-08T19:41:09+5:302021-06-08T19:41:09+5:30

Four policemen suspended for extorting one lakh rupees from shopkeeper | दुकानदार से एक लाख रुपये की उगाही करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

दुकानदार से एक लाख रुपये की उगाही करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

नागपुर, आठ जून यहां यशोधरा नगर पुलिस थाने में तैनात एक उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को एक राशन की दुकान के मालिक को कथित तौर पर पीटने और उससे एक लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता की मनकापुर क्षेत्र में एक दुकान है और वह 28 मई को कथित तौर पर अपनी दुकान से कुछ अनाज लेकर बाजार में बेचने जा रहा था जब उसके वाहन को पुलिस ने रोका। पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर वाहन चालक को पीटा और दुकानदार को पुलिस थाने बुलाया।

शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिस थाने पर कथित तौर पर दुकानदार को भी पीटा गया और मामला रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपये की मांग की गई। दुकानदार के अनुसार उसने एक लाख रुपये दिए जिसके बाद उसके वाहन को छोड़ा गया।

शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) नीलोत्पल ने प्रारंभिक जांच की और गत सप्ताह शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को रिपोर्ट सौंपी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four policemen suspended for extorting one lakh rupees from shopkeeper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे