हैदराबाद, 26 दिसंबर तेलंगाना के विकाराबाद जिले के मोमिनपेट में शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी लोग मोमिनपेट-तंदूर रोड पर खड़े ऑटोरिक्शा में सवार होने वाले थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।