श्रीनगर, 31 मार्च जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले सामने आये, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,30,960 हो गयी है जबकि चार और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,994 पर पहुंच गया है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में से 73 जम्मू संभाग से जबकि 300 कश्मीर संभाग से मिले हैं । उन्होंने बताया कि चार जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2531 हो गयी है जबकि 1,26,435 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कश्मीर क्षेत्र में तीन लोगों की जबकि जम्मू क्षेत्र में एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।