चार राज्यों में नए राज्यपाल, दो गवर्नर का तबादला, वकील जगदीप धनखड़ बने पश्चिम बंगाल के नए महामुहिम

By भाषा | Updated: July 20, 2019 18:24 IST2019-07-20T18:24:32+5:302019-07-20T18:24:32+5:30

राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश की राज्यपाल 77 वर्षीय आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन उनका स्थान लेंगे। पटेल जनवरी 2018 में मध्य प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त हुई थीं।

four New governors, two governors transferred, advocate Jagdeep Dhankar becomes new governor of West Bengal | चार राज्यों में नए राज्यपाल, दो गवर्नर का तबादला, वकील जगदीप धनखड़ बने पश्चिम बंगाल के नए महामुहिम

1976 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मिलकर काम किया है।

Highlightsछत्तीसगढ़ से भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त विशेष निदेशक और नगा वार्ता के पूर्व वार्ताकार एन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

सरकार ने शनिवार को चार राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किए, जबकि दो राज्यपालों का तबादला कर दिया गया। उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात वकील और पूर्व सांसद जगदीप धनखड़ को राजनीतिक रूप से अशांत पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

1990-91 में संसदीय मामलों के केंद्रीय उप मंत्री रहे धनखड़ (68) ने 2003 में कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा के सदस्य बन गए। वह केशरीनाथ त्रिपाठी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले सप्ताह के अंत में समाप्त हो जाएगा।

राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश की राज्यपाल 77 वर्षीय आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन उनका स्थान लेंगे। पटेल जनवरी 2018 में मध्य प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त हुई थीं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, दिग्गज भाजपा नेता और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन मध्य प्रदेश में पटेल की जगह लेंगे। उन्हें पिछले साल अगस्त में राज्यपाल नियुक्त किया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया कि छत्तीसगढ़ से भाजपा के दिग्गज नेता रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। यह पदभार पिछले साल अगस्त से कप्तान सिंह सोलंकी के पास था।

सोलंकी जुलाई 2014 से हरियाणा और फिर त्रिपुरा के राज्यपाल बने थे। उनका कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार, खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त विशेष निदेशक और नगा वार्ता के पूर्व वार्ताकार एन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

1976 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मिलकर काम किया है और मुख्य रूप से उन्होंने सरकार के साथ समझौता के लिए प्रमुख नगा समूह एनएससीएन-आईएम के साथ संधि पर काम किया है। इसमें कहा गया है कि फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जो लालजी टंडन का स्थान लेंगे।

Web Title: four New governors, two governors transferred, advocate Jagdeep Dhankar becomes new governor of West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे