तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:19 IST2021-12-16T22:19:52+5:302021-12-16T22:19:52+5:30

Four new cases of Omicron form of corona virus were reported in Telangana | तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मामले सामने आए

तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मामले सामने आए

हैदराबाद, 16 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चार नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर सात तक पहुंच गई।

तेलंगाना के जनस्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि चार नए मामलों में से तीन लोग केन्या के हैं जबकि एक व्यक्ति भारतीय मूल का है। उन्होंने कहा कि मरीजों के बारे में अन्य जानकारियो जुटाई जा रही हैं इसलिए शुक्रवार को विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन अन्य नमूने भी जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं जिनके नतीजे का इंतजार है।

इस बीच, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,064 हो गई। इसी अवधि में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,012 तक पहुंच गई। तेलंगाना में वर्तमान में 3,805 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four new cases of Omicron form of corona virus were reported in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे