तीन इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:21 IST2021-08-09T18:21:13+5:302021-08-09T18:21:13+5:30

Four Naxalites including three rewarded Naxalites surrendered | तीन इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

तीन इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर, नौ अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में चार नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि क्षेत्र के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में तीन इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में पुलिस के सामने नक्सली कमांडर राजू कारम (24) और उसकी पत्नी सुनीता (21) ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि नक्सली पति-पत्नी के सर पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राजू कारम और उसकी पत्नी सुनीता उड़ीसा स्टेट कमेटी के अन्तर्गत कालाहांडी-कंधमाल-बोध-नयागढ़ डिविजन और तेलंगाना स्टेट कमेटी में कार्यरत थे।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर समर्पण करने का फैसला किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राजू वर्ष 2013 में संगठन में भर्ती हुआ जबकि सुनीता वर्ष 2014 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी। दोनों तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रभारी हरिभूषण के साथ कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि नक्सली दंपति छत्तीसगढ़, उड़ीसा और तेलंगाना में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के समर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की ओर से 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर जनमिलिशिया कमांडर लखेंद्र कुंजाम (28) और मिलिशिया सदस्य भीमा मरकाम (27) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि नक्सली लखेंद्र कुंजाम के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Naxalites including three rewarded Naxalites surrendered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे