कोविड-19 के चार और टीके हैं प्रक्रियाधीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: January 12, 2021 22:54 IST2021-01-12T22:54:24+5:302021-01-12T22:54:24+5:30

Four more vaccines of Kovid-19 are under process: Ministry of Health | कोविड-19 के चार और टीके हैं प्रक्रियाधीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 के चार और टीके हैं प्रक्रियाधीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 12 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड -19 के चार और टीके प्रक्रियाधीन हैं तथा उनके विनिर्माता आपात इस्तेमाल की अनुमति के वास्ते दवा नियामक से संपर्क कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि जायडस कैडिला, स्पूतनिक वी, बायोलोजिकल ई और जेन्नोवा अन्य प्रक्रियाधीन टीके हैं जो भारत में क्लीनिकल परीक्षणों के अग्रिम चरणों में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले दिनों में इनमें से कुछ टीकों के लिए आपात उपयोग अनुमति के वास्ते दवा नियामक से आवदेन किया जा सकता है। ’’

बातों को और स्पष्ट करते हुए भूषण ने कहा कि जायडस कैडिला ने अपने कोरोना वायरस टीके के दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण को पिछले साल दिसंबर में पूरा कर लिया और उसे अब तीसरे चरण की मंजूरी मिल गयी है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह रूस के स्पूतनिक-वी कोविड-19 टीके का दूसरे चरण का परीक्षण भी पूरा कर लिया गया है और अब उसके भारतीय साझेदार डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा उसके तीसरे चरण का परीक्षण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सचिव का कहना था कि बायोलोजिकल ई के मामले में उसके टीके के पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण दिंसबर में शुरू हुआ और दूसरा चरण मार्च में शुरू होने की संभावना है, इसी तरह जेन्नोवा के आरएनए आधारित कोविड-19 टीका भी पहले चरण के परीक्षण में है और उसका दूसरा चरण मार्च में हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four more vaccines of Kovid-19 are under process: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे