जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, संक्रमण के 521 नये मामले
By भाषा | Updated: June 19, 2021 23:30 IST2021-06-19T23:30:53+5:302021-06-19T23:30:53+5:30

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, संक्रमण के 521 नये मामले
श्रीनगर, 19 जून जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या शनिवार को बढ़ कर 4,238 पहुंच हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 521 नये मामले सामने आएं हैं और अब तक कुल 3,11,209 लोग संक्रमित हुए हैं।
श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 117 नये मामले सामने आए।
केंद्र शासित प्रदेश में अभी 9,414 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम से ब्लैक फंगस के दो और मामले सामने आने के साथ अब तक इसके कुल 24 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।