प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में चार बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:18 IST2021-10-25T16:18:22+5:302021-10-25T16:18:22+5:30

Four miscreants arrested for firing outside property dealer's office | प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में चार बदमाश गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में चार बदमाश गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर जबरन वसूली के लिए कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि चीता गिरोह के इन सभी सदस्यों ने पैसे कमाने और एक आरोपी द्वारा लिए गए लगभग तीन लाख रुपये के कर्ज को उतारने के लिए यह तरीका अपनाया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों..साहिल(21), ललित मेहरा (22), भरत (24) और मनोज (20) को घटना के लगभग एक हफ्ते बाद 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक ने एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था, जो उस पर राशि वापस करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने कहा कि राशि चुकाने के लिए आरोपी ने कथित अपराध को अंजाम दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four miscreants arrested for firing outside property dealer's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे