महाजेनको कोयला ट्रक धोखाधड़ी मामले की जांच के लिये चार सदस्यीय समिति गठित

By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:00 IST2021-10-02T00:00:34+5:302021-10-02T00:00:34+5:30

Four-member committee constituted to investigate Mahagenco coal truck fraud case | महाजेनको कोयला ट्रक धोखाधड़ी मामले की जांच के लिये चार सदस्यीय समिति गठित

महाजेनको कोयला ट्रक धोखाधड़ी मामले की जांच के लिये चार सदस्यीय समिति गठित

नागपुर, एक अक्टूबर महाराष्ट्र राज्य बिजली उत्पादन कंपनी (महाजेनको) ने 28 सितंबर को कोराडी ताप विद्युत संयंत्र (केटीपीएस) की उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की एक खेप को कहीं और भेज दिये जाने और चोरी कर लिये जाने के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित की।

कंपनी ने बयान में कहा कि चार सदस्यीय समिति के अध्यक्ष महाजेनको के निदेशक (कोयला खनन) पुरुषोत्तम जाधव होंगे।

अधिकारियों के अनुसार, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की गोंडेगांव खदान से केटीपीएस के लिए कोयला ले जा रहे एक ट्रक को एक निजी प्रतिष्ठान की ओर मोड़ दिया गया, जबकि घटिया गुणवत्ता वाले कोयले से लदे एक अन्य ट्रक को केटीपीएस पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि दोनों ट्रकों में एक ही नंबर प्लेट लगी थी और उनके जीपीएस उपकरण में भी हेराफेरी की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला हो सकता है क्योंकि हर दिन 100 से अधिक ट्रक कोयले को केटीपीएस तक पहुंचाते हैं।

राज्य द्वारा संचालित महाजेनको ने इस सिलसिले में खापरखेड़ा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-member committee constituted to investigate Mahagenco coal truck fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे