सिंगरौली जिले के गांव में ट्रैक्टर पलटने से चार की मौत

By भाषा | Updated: June 12, 2021 22:59 IST2021-06-12T22:59:22+5:302021-06-12T22:59:22+5:30

Four killed in tractor overturning in Singrauli district's village | सिंगरौली जिले के गांव में ट्रैक्टर पलटने से चार की मौत

सिंगरौली जिले के गांव में ट्रैक्टर पलटने से चार की मौत

सिंगरौली, (मप्र) 12 जून मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से लगभग 90 किलोमीटर दूर कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

चितरंगी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक डी एन राज ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार सुबह हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उजाकर सिंह गोंड (18), हीरालाल पनिका (32) संत कुमार पनिका (64) और महिला हिरमतिया (65) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया सुदा गांव में खेत की जुताई करके उजागर सिंह व अन्य लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे और ट्रैक्टर रामराज चला रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर के सामने आयी महिला हिरमतिया को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर कल्टीवेटर सहित पलट कर पहाड़ी की सड़क से नीचे चला गया।

राज ने बताया कि हादसे में उजागर सिंह और हीरालाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल संत कुमार और हिरमतिया की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रुप से घायल सुरेश गोंड का उपचार बैढ़न के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रत्यदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक रामराज के नशे में धुत होने व लापरवाही से तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया और पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in tractor overturning in Singrauli district's village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे