राजस्थान में सड़क हादसे में चार की मौत
By भाषा | Updated: August 17, 2021 13:17 IST2021-08-17T13:17:54+5:302021-08-17T13:17:54+5:30

राजस्थान में सड़क हादसे में चार की मौत
अजमेर- ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर से हुआ।पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह यह हादसा अजमेर के आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। सीमेंट के थैले लेकर जा रहा ट्रैक सड़क डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराया। इससे ट्रकों में आग लग गई और दोनों ट्रक के ड्राइवर व खलासी जिंदा जल गए।अग्निशमक दलों को आग बुझाने में दो घंटे लगे और राजमार्ग पर एक तरफ वाहनों को रोकना पड़ा।मृतकों की पहचान जयपुर के सुरेश व संजय तथा थानागाजी के जगदीश के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।