कोलकाता के नोनाडांगा रेलवे कालोनी इलाके में मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा किए गए तेजाब हमले में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार लोगों को इस संबंध में हिरासत में लिया गया और तेजाब की बोतल जब्त की गई। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर हुई और यह पड़ोसियों के बीच विवाद का मामला है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।