नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप में अस्पताल कर्मी सहित चार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:55 IST2020-12-07T22:55:06+5:302020-12-07T22:55:06+5:30

नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप में अस्पताल कर्मी सहित चार गिरफ्तार
बेंगलुरु, सात दिसंबर अस्पताल में अपनी मां की देखभाल कर रही नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में सरकारी अस्पताल के एक कर्मचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना बेंगलुरु से 300 किलोमीटर दूर शिवमोगा की है।
शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक के एम शांताराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "हमने पांच दिसंबर को नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हम पीड़िता की काउंसलिंग करवा रहे हैं।”
पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीय पीड़िता अस्पताल में अपनी मां की देखभाल कर रही थी जब मुख्य आरोपी मनोज ने उससे दोस्ती की।
पुलिस ने कहा कि शनिवार को शहर में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू की गई थी और लड़की को खाना मिलने में दिक्कत हुई तभी मनोज ने उसे आश्वस्त किया कि वह उसे होटल ले जा सकता है ।
पुलिस ने बताया कि मनोज ने कथित तौर पर उसे अपनी कार में बैठा लिया जिसमें उसके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे।
पुलिस ने कहा कि वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया ।
पुलिस ने बताया कि लौटने पर उसने घटना की सूचना अपनी मां को दी, जिसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।